अकबरपुर.
पुलिस ने विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. गिरफ्तार आरोपितों में कुछ छेड़खानी, कुछ वारंटी व कुछ अन्य अपराधों में शामिल है. थानाध्यक्ष संजीत राम बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त घुमई गांव के कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया. नवादा न्यायालय एक्साइज कोर्ट द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू वारंटी ओरैया गांव के गिरानी राजवंशी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी पिपरा खुर्द गांव के जितन महतो, पिता छोटू महतो, रवि नंदन कुमार, राजकुमार, राम अवतार कुमार का गिरफ्तार किया गया. इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में कोरोना जांच करवाते हुए न्यायालय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है