रजौली.
थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड, भड़रा, बंधन छपरा व करहरा गांवों से पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर इन अभियुक्तों को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान पुरानी बस स्टैंड निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र पिंटू कुमार, भड़रा गांव निवासी साधु राम के पुत्र ललन राम व कारू राम के पुत्र साधु राम, बंधन छपरा गांव निवासी फूलो राजवंशी के पुत्र अमित राजवंशी व दासो राजवंशी के पुत्र फूलो राजवंशी और करहरा गांव निवासी मोती चौधरी के पुत्र अजय चौधरी व विजय चौधरी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों का स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है