अकबरपुर. पुलिस ने चोरी की बाइक से शराब परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 210 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के जंगल से दो बाइक सवार शराब की खेप लेकर नवादा की ओर प्रस्थान किया है. सूचना के आलोक में बिछाये जाल में दोनों फंस गये. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से 210 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. इसके बाद बाइक के साथ दोनों धंधेबाजों को थाना लाकर बाइक के कागजातों की मांग की. जांच के क्रम में बाइक चोरी की निकली. दोनों धंधेबाजों की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव के सुजीत कुमार व संजीत कुमार के रूप में हुई है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है