जिला में लगभग 7% वोटरों के नाम हटायें गये, दावा आपत्ति के सही नाम जुड़वा सकेंगे
निर्वाचन कार्यालय का दावा, बीएलओ ने किया है सही से काम
1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति होंगे जमा
वोटर लिस्ट का संशोधित ड्राफ्ट 1 अगस्त को होगा जारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराये गये मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के द्वारा क्षेत्र में वोटरों के जांच की प्रक्रिया के बाद वोटर फाइनलाइज करके वोटर लिस्ट के नया ड्राफ्ट आज 1 अगस्त को जारी किया जायेगा. वहीं ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के आधार पर दावा आपत्ति करने की सुविधा 1 अगस्त से 1 सितंबर तक जारी रहेगी. बीएलओ के विशेष गहन वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जो वोटर लिस्ट की सूची जारी हो रही है, उसमें नवादा जिले में लगभग 7% वोटरों के नाम हटे हैं. जांच के बाद मृत्यु, दूसरे जगह शिफ्टेड, अनुपस्थित और पहले से ही दूसरे वोटर लिस्ट में नाम रहने वाले वोटरों के नाम को डिलीट किया गया है. प्रारंभिक प्रक्रिया को पूरा किया गया है, इसमें वैसे वोटर जो सही हैं और उनके नाम किसी तरीके से हटाये गये हैं. वह अपना दावा आपत्ति करके अपना नाम जुड़वा सकेंगे. निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया में दावा आपत्ती ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से करने की सुविधा होगी. नवादा विधानसभा के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 1812248 वोटर थे, जिनकी पूरी तरीके से जांच की गयी है..
25 जून से शुरू किया गया था अभियान
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जून से शुरू किया था, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का पूर्ण निरीक्षण की. इस दौरान 1200 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों को अलग करके नया मतदान केंद्र भी नामित किया गया है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के आधार पर दावा आपत्ति की प्रक्रिया 1 सितंबर तक होगी. जबकि दावा आपत्ति का निष्पादन करने के बाद फाइनल रूप से 30 सितंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. जिसके आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है