प्रतिनिधि, अकबरपुर
रविवार की शाम करीब चार बजे हुई बारिश ने अकबरपुर प्रखंड के लोगों को दिनभर की उमस और गर्मी से राहत पहुंचाई. करीब आधे घंटे तेज बारिश हुई. जिससे गर्म हवा व उमस से लोगों को राहत मिली. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब तेज धूप के कारण वापस गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. रविवार को सुबह ही तेज धूप निकलने से दोपहर के समय गर्म हवा चलने से तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया. शाम को बारिश होने से तापमान में गिरावट आई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है