23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति में हमेशा हर समाज को साथ लेकर चलने की कोशिश की : कौशल यादव

पूर्व विधायक कौशल यादव जगह-जगह कर रहे संवाद

अकबरपुर.

पूर्व विधायक कौशल यादव राजद में जाने की घोषणा करने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को जगह-जगह जाकर संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को अकबरपुर प्रखंड की पांती पंचायत के सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं के बीच बैठक की. कौशल यादव ने कहा, मैंने ठान लिया है कि अब तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है, सिर्फ अपने रास्ते बदले हैं. हमने राजनीति में हमेशा हर समाज को साथ लेकर चलने और उन्हें सम्मान देने की कोशिश की है. अब वक्त है कि नवादा की राजनीति में नयी ऊर्जा लायी जाए. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में नवादा के आईआईटी के मैदान में एक बड़ी सभा होगी. पूर्व विधायक कौशल यादव ने आश्वासन दिया कि वह हर जाति और समाज को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर महादलित परिवारों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महादलित परिवारों को मात्र 4 किलो चावल तक सीमित कर दिया है. कार्यक्रम में वाल्मीकि प्रसाद, मनोज यादव, अरविंद घोष, तीर्थ दत्त राय, मनु यादव, मो दीपू, मो कासिम उर्फ नन्नू मियां, संतोष, नरेश मालाकार, रामबालक यादव, मुंशी यादव, अमीन खान, मुख्तार आलम, गोरेलाल यादव, मो मोनम, मो फिरोज खान, संजय यादव, मेदनी यादव, रामदेव यादव आदि थे. अध्यक्षता व मंच संचालन को प्रखंड के पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल उर्फ छोटेलाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel