पूर्व के दिये आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के सफाईकर्मी, अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
प्रतिनिधि, हिसुआ
नियमित वेतन भुगतान और भविष्य निधि की मांग को लेकर हिसुआ नगर पर्षद के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे नगर में सफाई का काम ठप पड़ गया. गुरुवार की सुबह सफाईकर्मी, ड्राइवर, मेठ, परिचारी आदि ने नगर पर्षद कार्यालय के गेट पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया. सफाईकर्मियों ने बार-बार उनकी मांग को ठुकराये जाने पर विरोध जताया और कार्यालय पर मनमानी का आरोप लगाया. सफाईकर्मियों ने बताया कि 10 अगस्त को इओ को आवेदन देकर नियमित भुगतान की मांग थी. लेकिन, उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. दो-तीन माह से उनके मानदेय वेतन का भीभुगतान नहीं हुआ है. आवेदन में उसे अपडेट कर नियमित रूप से वेतन का भुगतान करने की मांग की गयी थी. उन्होंने कहा कि लगातार कई माह से इसकी मांग की जा रही, लेकिन मांग का समाधान नहीं होता है.माह की पहली से 10 तारीख तक नियमित भुगतान की मांग
इसके अलावा हर माह की पहली से 10 तारीख तक नियमित भुगतान, कई वर्षों से लंबित भविष्यनिधि की राशि को अपडेट करने की मांग की गयी है. सफाईकर्मियों ने कहा कि नियमित भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि वे नगर पर्षद के पुराने सफाईकर्मी हैं और उनका वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग स्तर से न होकर कार्यालय स्तर से किया जाता है. आवेदन देने वालों में सफाईकर्मी अध्यक्ष दिलीप कुमार, जगन रविदास, मनोज रविदास, गिरानी रविदास, पिंटू डोम, लालजीत, शंकर रविदास, विक्रम रविदास, अनिल राजवंशी अजीत रविदास, राजकुमार रविदास, छोटू डोम, संतोष रविदास, रंजीत राम, रूंजय दास, सत्येंद्र सिंह, संजय डोम, रंजीत रविदास आदि हैं.रविवार को मेगा कैंप लगाया जायेगा: इओ
मामले पर इओ अतीश रंजन ने कहा कि भविष्य निधि का काम अपडेट करने प्रतिनिधि आ रहे हैं. लेकिन, कोताही सफाईकर्मियों की ओर से है. अगर अधिक परेशानी है तो रविवार को मेगा कैंप लगाया जायेगा, जिसमें वे अपना जरूरी कागजात लेकर आयें और भविष्यनिधि को अपडेट करा लें. लंबित मानदेय वेतन का भुगतान भी जल्द कर दिया जायेगा. उसे ट्रेजरी भेजने का काम किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है