27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा आज, तैयारी पूरी

NAWADA NEWS.20 जुलाई रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन दोपहर 12 से 02 बजे तक किया जायेगा. परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त निर्देश जारी किया है.

कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

20 जुलाई रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन दोपहर 12 से 02 बजे तक किया जायेगा. परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त निर्देश जारी किया है. परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 09:30 से 10:30 बजे तक है. अधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति 10:30 के बाद नहीं दी जायेगी. परीक्षा सेंटर में जूता पहनकर नहीं जाना है. कलम भी परीक्षा बोर्ड उपलब्ध करायेगी. सभी परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व आइडेंटिटी कार्ड के अलावा कोई भी सामग्री जैसे पेन, कागज, रिस्ट वॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाना प्रतिबंधित रहेगा.

23 परीक्षा सेंटर पर होगी परीक्षा

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां पुलिस बल के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दल व उड़नदस्ता दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी , सीसीटीवी कैमरे, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन, वाटर कैनन व आंसू गैस आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.

कंट्रोल रूम रहेगा सक्रिय

परीक्षा की समुचित निगरानी के लिए समाहरणालय कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित होटल, लॉज, फोटो स्टेट दुकानें, साइबर कैफे व इंटरनेट केंद्रों को सुबह 08:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. परीक्षा में विधि-व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी डॉ. अनिल कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मो. इमरान परवेज के जिम्मे होगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कदाचार की स्थिति में बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel