फोटो- विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची राज्यस्तरीय टीम. प्रतिनिधि, मेसकौर राज्यस्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवगंज का निरीक्षण किया. विद्यालय पहुंच कर टीम ने विभिन्न जानकारी ली. टीम में स्वीटी कुमारी, मृणाल कुमार शामिल थे. यह निरीक्षण प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत किया जा रहा है. प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट (एनइपी) के जमीन कार्यान्वयन की पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि राज्य के सभी सभी प्रखंडों में राज्यस्तरीय टीम की ओर से स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है. स्कूल की शिक्षकीय व्यवस्था देखकर राज्य स्तरीय टीम संतुष्ट हुई. टीम के सदस्यों ने बताया की प्रखंड के और भी स्कूलों में निरीक्षण किया जायेगा. एससीईआरटी की टीम विद्यालयों में शिक्षा के स्तर, शिक्षकों के प्रदर्शन और छात्रों की सीखने की प्रक्रिया का मूल्यांकन भी किया. टीम विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, जैसे कि कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, खेल का मैदान आदि का भी निरीक्षण किया. टीम विद्यालयों में मौजूद अन्य समस्याओं, जैसे कि छात्रों की अनुपस्थिति, शिक्षकों की कमी, या अन्य प्रशासनिक मुद्दों का समाधान करने में मदद भी करने की बात कही. यह निरीक्षण शिक्षा विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है ताकि विद्यालयों में सुधार किया जा सके और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है