अकबरपुर. मुहर्रम के अवसर पर रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रखंड के माखर रुनीपुर सिमाना के अलग-अलग 17 ईमामबाड़े से ताजिया जुलूस निकाला. इसमें शामिल नौजवान के अलावा बुढ़े-बच्चे चौक-चौराहों पर तलवार, डंडा सहित अन्य परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ घंटों करतब दिखाते रहे. माखर बाजार व रुनीपुर चौक पर ताजिया जुलूस में शामिल पूर्व मुखिया उस्मान अली व अलपसंख्यक नेता मो नन्हु ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. वहीं, कई बुजुर्गों ने भी काफी उत्साह के साथ अपनी और से करतब दिखाकर युवाओं को प्रेरित किया. सभी जगह से ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. ताजिया जुलूस निर्धारित रूट से आगे बढ़ते हुए वहां सभी ताजिये के साथ मंजिल पढ़ा गया. इसके बाद घंटों गाजे-बाजे पर युवा करतब दिखाते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है