24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक को किया सम्मानित

Nawada news. नवादा सदर प्रखंड के इंटर विद्यालय आंती के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

फोटो -कार्यक्रम में सम्मानित होते शिक्षक. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय टीबीटी शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया. नवादा सदर प्रखंड के इंटर विद्यालय आंती के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, डीइओ दीपक कुमार, नवादा डायट के प्राचार्य विनय कुमार सिंह के साथ गया जी, जहानाबाद डायट के प्राचार्य एवं प्रमंडल के दर्जनों डायट कॉलेज के व्याख्याता मौजूद थे. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ कुमार गौरव ने बताया कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीबीटी कार्यक्रम के माध्यम से मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तहत वैसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जो डिजिटल तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. साथ ही साथ खेल-खेल में बच्चों को सीखने सिखाने की क्रिया-प्रक्रिया से शिक्षा की तकनीक को सरल बना रहे हैं. कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मानित किये जाने के बाद स्कूल पहुंचने पर स्कूल में भी उनका स्वागत किया गया. इंटर विद्यालय आती के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि जब से शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा मेरे विद्यालय में आये हैं. मेरा विद्यालय का विकास हर क्षेत्र में बेहतर हो रहा है. सम्मान मिलने पर विद्यालय के वरीय शिक्षक शिव शंकर प्रसाद, प्रबोध कुमार पांडे, शिव कुमार, पूनम कुमारी, रूपमाला सिन्हा, पुष्पा कुमारी, अनुराधा कुमारी, जितेंद्र कुमार, अर्चना कुमारी, रेखा कुमारी आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel