27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 करोड़ की लागत से 3.70 किलोमीटर सड़क का होगा चौड़ीकरण

NAWADA NEWS.विधायक नीतू सिंह ने बताया कि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड की लेदहा पंचायत से पथ प्रमंडल रजौली के द्वारा लेदहा, कझिया, नाद, कूलना, कौशी, हवार, भुमई, अकबरपुर पथ एसएच-103 तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जायेगा.

विधायक नीतू सिंह ने दी जानकारी, प्रशासनिक स्वीकृति मिली

लेदहा से अकबरपुर पथ एसएच-103 तक पथ का होगा चौड़ीकरण

प्रतिनिधि, अकबरपुर

विधायक नीतू सिंह ने बताया कि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड की लेदहा पंचायत से पथ प्रमंडल रजौली के द्वारा लेदहा, कझिया, नाद, कूलना, कौशी, हवार, भुमई, अकबरपुर पथ एसएच-103 तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जायेगा. जिसकी कुल लंबाई 13.70 किलोमीटर और 69 करोड़ 70 लाख 23 हजार रुपये की अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस संबंध में विधायक नीतू सिंह ने क्षेत्र की आवश्यकता को लेकर एक विवरणात्मक पत्र सौंपा था, जिस पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए पथ निर्माण विभाग ने 13.70 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृत कर दी है. यह मार्ग शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के साथ बड़े शहरों को जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन हजारों बड़े यात्री वाहन व मालवाहक गुजरते हैं. पर इस पथ की चौड़ाई कम होने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है. पथ चौड़ीकरण होने के बाद इससे निजात मिलेगी. जिससे न केवल आवागमन सरल होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा. विधायक ने अकबरपुर की जनता के ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेरा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा. बता दें कि लेदहा, एकझिया, नाद, कुसुमहार, आसमां, शेरपुर, शाहपुर, कुलना, अकबरपुर, भूमई, चपरेहत, आदि गांवों को जोड़ने वाली कई

सड़क जीर्णशीर्ण अवस्था में है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़कों का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कई वर्षों से नहीं करवाया गया. हालांकि, अकबरपुर से नेमदारगंज तक जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार किया गया. पर, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण नहीं की गयी. जिससे सड़कों का निर्माण कार्य आधर में लटका हुआ था. इन सड़कों की निर्माण कार्य होने से लेदहा, कलना, भूमय अकबरपुर, पचरुखी, पंचायत के 45 गांवों की आबादी के लाभान्वित होने की संभावना है. इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है. सड़कों के निर्माण से कुसुमहार, पचरुखी, शेरपुर, शाहपुर, पीपरा, महिमा बीघा आदि गांवों तक आने-जाने की सुविधा मिलेगी. सभी पंचायत मुख्यालयों को जोड़ने वाली सड़क उपयोगी साबित होगी. एक पंचायत से दूसरे पंचायत मुख्यालयों को जोड़ने की सुविधा होगी. इन गांवों को जोड़ने के लिए कई पुलों के निर्माण की भी आवश्यकता है. खुरी नदी से पार होकर लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आना जाना पड़ता है. बरसात के मौसम में आवागमन में लोगों के समक्ष जटिल समस्या बन जाती है, जिसे लोग नेमदारगंज घूम कर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंच पाते हैं. सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और लोग राहत की सांस ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel