नवादा न्यूज : स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव में घरेलू कलह से तंग आकर विक्रम कुमार ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम कुमार ने घर के कमरे में अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. उस वक्त परिवार के लोग गेहूं की कटाई के लिए खेत में गये थे. जब घर लौटे, तो देखा कि रूम का दरवाजा अंदर से बंद है. खोलने के बाद भी नहीं खुला, तो ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया. देखा कि अंदर विक्रम कुमार फंदे से लटका हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे उतारा गया, तब तक उसकी मृत्यु हो गयी थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी होते ही थाना अध्यक्ष विनय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है