पांच बहनों का इकलौता भाई था नीतीश कुमार फोटो- घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में सोमवार की देर शाम हुई घटना में एक घर का चिराग बुझ गया है. लालपुर गांव निवासी जवाहर साव का इकलौता 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपने खेत से काम करके घर लौट रहा था, तभी खेत में गिरे विद्युत के नग्न तार की चपेट में वह आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. नीतीश अपने पिता जवाहर साव एवं माता निभा देवी का इकलौता पुत्र एवं वह पांच बहनों का इकलौता भाई था. उसकी शादी दो माह पूर्व ही कांकिनारा, कोलकाता की निवासी संगीता कुमारी के साथ 24 मई को संपन्न हुई थी. विगत सप्ताह ही वह अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर घर लालपुर लाया था. मौत की खबर के बाद उसकी पत्नी दहाड़ मरकर रोती हुई कहती किसके सहारे हमरा छोड़ गेलहो राजा यह विलाप कर बार-बार बेसुध होकर गिर जा रही थी. वहीं उनकी माता-पिता एवं बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को कौआकोल पीएचसी में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है