210 लीटर शराब के साथ एक सेंट्रो कार भी जब्त
प्रतिनिधि, मेसकौर
सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 210 लीटर देसी शराब व एक सेंट्रो कार के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. साथ ही शराब लाने में उपयोग की गयी एक सेंट्रो कार भी पुलिस ने जब्त की. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी के अनुसार गुप्त सूचान के आधार पर थाना क्षेत्र के लाखोरा मोड़ के पास एक सेंट्रो कार भारी मात्रा में शराब पकड़ी गयी. धंधेबाज सिंटू कुमार पिता विनय सिंह, कौशल कुमार पिता नरेश कुमार यादव व चंदन कुमार पिता कपिल यादव सभी थाना वजीरगंज जिला गया जी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है