अकबरपुर.
अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 15 भूमिहीन लाभुकों को सोमवार को विधायक नीतू सिंह ने जमीन से संबंधित पर्चा दिया. सीओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि पर्चाधारी परिवार की जमीन पर कब्जा था. जमीन का मालिकाना हक का कागजात दिया गया है. कुल 24 परिवारों को भूमिहीन चिह्नित किया गया था. 15 लोग सोमवार को अंचल कार्यालय के शिविर में पहुंच जमीन का कागजात लिया है. पर्चा लेने वालों में गौरी देवी तेयार, मनीषा कुमारी चपरेहत, रेखा देवी लेदहा, मेसरण खातून मदैनी, सहदेव चौहान सकरपुरा, महेश चौहान सकरपुरा शामिल है. विधायक ने बताया कि सरकार की योजना है कि भूमिहीन परिवार को चिह्नित कर तीन डेसिमल से 05 डेसिमल तक डिसमिल जमीन उपलब्ध करानी है, ताकि उनको पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल पायेगा. लगातार इस अभियान को चला कर भूमिहीन परिवार को चिह्नित करने का प्रक्रिया शुरू की गयी है. भूमिहीन परिवारों ने बताया कि हमलोगों के पास रहने की जमीन नहीं थी. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रहते थे. अब जमीन का पर्चा मिला है. अब घर बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मौके पर मो मोनम, मो पप्पू, गुड्डू कुमार, कुंदन पांडे करू मालाकार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है