प्रतिनिधि, रजौली
बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने दो अलग-अलग यात्री बसों से देसी और विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से तीनों शिफ्टों में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है. शनिवार की सुबह वाहन जांच के क्रम में राहुल बस पर सवार रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र निवासी सुखा भगत उर्फ खेंदे उरांव के पुत्र राजेश टुप्पू उर्फ कुंजला उरांव और नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी अरविंद प्रसाद यादव के पुत्र बबन कुमार व चांदनी बस पर सवार कोलकाता के गिरीस बोस के पुत्र सर्जून के पास से मेक डवेल की 180 एमएल के चार बोतलें, ब्लेंडर्स प्राइड की 750 एमएल के ती बोतलें और 600 एमएल देसी शराब बरामद की गयी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों गिरफ्तार लोगों के स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया . इस मौके पर उत्पाद एएसआइ मो. साबिर , सुजीत कुमार व गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है