24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज सावन की अंतिम सोमवारी, सजाये गये मंदिर

NAWADA NEWS.सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को नवादा जिले में भोलेनाथ की भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. एक ओर जहां देवघर जाने वाले कांवरियों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन को बोल बम के जयघोष से गुंजायमान कर दिया.

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दिखी कांवरियों की भीड़

प्रतिनिधि, नवादा नगर

सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को नवादा जिले में भोलेनाथ की भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. एक ओर जहां देवघर जाने वाले कांवरियों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन को बोल बम के जयघोष से गुंजायमान कर दिया, वहीं शहर के शिव मंदिरों को सजाया गया है. रविवार को नवादा रेलवे स्टेशन श्रद्धा का केंद्र बना रहा. हजारों की संख्या में केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्त, कंधे पर कांवर लिए बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए. गया-हावड़ा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि कई श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ भी नहीं पाए. भीड़ का फायदा उठाकर सुल्तानगंज जाने वाले बस चालकों ने मनमाना किराया वसूला, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी.कांवरियों का मानना है कि सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है. इधर, शहर में भी सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिवभक्ति का उत्सव चरम पर है. साहेब कोठी स्थित अर्ध नागेश्वर महादेव मंदिर, शोभिया के पंचमुखी महादेव मंदिर और गोवर्द्धन मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. लाइट, फूलों और धार्मिक झंडियों से मंदिर परिसर जगमग हो उठा है. गोवर्द्धन मंदिर के पुजारी विजय पांडेय ने बताया कि अंतिम सोमवारी का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. शिव को जल चढ़ाने मात्र से भक्तों के सारे दोष मिट जाते हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है.भोलेनाथ की महिमा, श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत सावन की अंतिम सोमवारी नवादा में किसी पर्व से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel