डीएम ने बीडीओ व सीओ को जगह की तलाश करने का सौंपा टास्क
हाट-बाजारों में महिला और पुरुष के लिए बनाये जायेंगे शौचालयप्रतिनिधि, नवादा नगर.
जिले में अब शहरी के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिला और पुरुष के लिए शौचालय बनाये जायेंगे. राज्य सरकार की यह नयी पहल से लोगों में खुशी का माहौल है. इसके लिए डीएम रवि प्रकाश ने जिले के बीडीओ व सीओ को स्थल मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है. डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के सघन बाजारों एवं हाटों में आम नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा के लिए पेयजल एवं शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जा रही है. इसमें महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी. साथ ही महिलाओं के लिए सैनिट्री पैड डिस्पोजल की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए न्यूनतम 40 से 45 वर्ग फुट भूमि की आवश्यकता होगी. भूमि संबंधित बाजार क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी चिह्नित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.महिला संवाद में उठी थी आवाज
राज्य सरकार की ओर से संचालित किये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम में सबसे अधिक आवाज बाजार में सार्वजनिक महिला शौचालय बनाने को लेकर ही उठी थी. घरों से मार्केटिंग के लिए निकलने के बाद शौचालय आदि की सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होती है. उन्हें कई बार शर्मसार होना पड़ता है. ग्रामीण बाजारों की बात तो दूर नवादा के शहरी क्षेत्र में भी शौचालय नहीं है. सद्भावना चौक सहित अन्य बस स्टैंडों में शौचालय नहीं होने से परेशानी होती है. सरकार व प्रशासन की घोषणा से लग रहा है कि महिला संवाद में उठाये गये मुद्दों का असर अब धरातल पर दिखेगा.
जीविका को सौंपी जायेगी जिम्मेदारीशौचालय निर्माण का काम डीएमएफ करेगी, जबकि इसका संचालन जीविका की महिलाओं के द्वारा किया जायेगा. 15वीं वित्त आयोग या षष्ठम राज्य वित्त आयोग से इन शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. शौचालय निर्माण के लिए न्यूनतम 45×40 वर्ग फुट भूमि की आवश्यकता होगी. इसके नियमित संचालन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी ‘जीविका’ समूहों को सौंपी जायेगी.
महिलाओं ने जतायी खुशी
यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बाजारों की समग्र व्यवस्था भी बेहतर होगी. महिलाओं ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की तथा मांग की कि सभी बाजारों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाये.प्रारंभिक चरण में इन बाजारों में बनेगा शैचालय
अकबरपुर- अकबरपुर बाजार, नेमदारगंज बाजारगोविंदपुर –गोविंदपुर बाजार, थाली बाजारहिसुआ – मंझवे बाजार काशीचक – चंडीनामा बाजारकौआकोल – प्रखंड मुख्यालय, पांडेगंगौट, भलुआही बाजारमेसकौर – बीजूबिगहा बाजारनारदीगंज – नारदीगंज बाजारनरहट-चांदनी बाजार, शेखपुरा बाजारनवादा – अंबिका बिगहा, कादिरगंज बाजारपकरीबरावां – पकरीबरावां, धमौल बाजाररजौली – अमांवा पूर्वी बाजाररोह-रोह बाजार, रूपौ बाजारसिरदला –सिरदला, लौंद बाजारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है