24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकबरपुर बाइपास पर टोटो पलटा, छह लोग घायल.

NAWADA NEWS.एसएच-103 से सिमरकोल जाने वाली अकबरपुर बाइपास सड़क के पास पैक्स गोदाम के समीप नाली पर बनी ढलाई टूटने से रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया.

प्रतिनिधि, अकबरपुर

एसएच-103 से सिमरकोल जाने वाली अकबरपुर बाइपास सड़क के पास पैक्स गोदाम के समीप नाली पर बनी ढलाई टूटने से रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ढलाई टूटने की वजह से एक टोटो वाहन असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गया. हादसे में टोटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, जिससे छोटे-बड़े वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कत हो रही है. हादसे की आशंका बनी रहती है. अजीत कुमार बरनवाल, शंभू प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाइपास के इस हिस्से पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. इनमें ई-रिक्शा की संख्या सबसे ज्यादा है. गड्ढों के कारण ई-रिक्शा चालकों को काफी परेशानी होती है.स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क तत्कालीन मुखिया बीनी देवी और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा बनवायी गयी थी. इसका मकसद अकबरपुर बाजार को जाम से राहत दिलाना था. पर अब सड़क जर्जर हालत में पहुंच गयी है. कई जगहों पर नाली और पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते सड़क और पुलिया की मरम्मत नहीं हुई तो आगे चलकर और भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. लोगों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel