24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा न्यूज : खुरी नदी में अवैध रूप से बालू खनन

नवादा न्यूज : खुरी नदी में अवैध रूप से बालू खनन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि खुरी नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन के दौरान एक बालू लदे ट्रैक्टर को देदौर गांव के पास से जब्त किया गया है. मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अन्य धंधेबाज पुलिस देख फरार हो गये. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के लोहनी बिगहा गांव निवासी बच्चू यादव के बेटे संतोष यादव के रूप में हुई है. ट्रैक्टर मालिक तथा चालक समेत अन्य धंधेबाजों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है. जब्त ट्रैक्टर पर करीब एक लाख 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इन दिनों अवैध बालू धंधेबाज फिर सक्रिय दिख रहे हैं. जिले की विभिन्न नदियों से अवैध रूप से बालू की निकासी कर मोटी कीमत में बेच रहे हैं.

बालू घाटों के लिए नहीं डाली गयी निविदा

बंदोबस्ती धारकों की ओर से सरेंडर किये गये चार बालू घाटों की निविदा निकाली गयी. इसका इ-टेंडर से निविदा भरनी थी. 26 मई समय सीमा निर्धारित था. लेकिन, एक भी निविदा नहीं डाली गयी है. इसमें जमुआवां पटवा सराय बालू घाट, चिल्लांगिया बालू घाट, नारदीगंज प्रतापपुर बालू घाट तथा गोविंदपुर करणपुर बालू घाट शामिल है. जिले में कुल 31 बालू घाट हैं, जिसमें 12 बालू घाट चालू हैं. नदी में बालू की कमी तथा जिले के विभिन्न हिस्सों में धड़ल्ले से हो रही बालू चोरी को लेकर संवेदकों को काफी नुकसान होता है. इस वजह से कोई नये संवेदक आगे नहीं आ रहे हैं. इससे खनन विभाग को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है, जबकि बालू की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel