सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र जारी कर दी जानकारी
नवादा कार्यालय.
सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र जारी करते हुए कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत करके नवादा से मुंबइ के लिए ट्रेन की मांग की थी. रेलमंत्री ने इस मांग को पूरा करते हुए जानकारी दी है कि नवादा से दिल्ली और मुंबई के लिए नई रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया जायेगा. दौराई (अजमेर) से गोड्डा के मध्य नई साप्ताहिक रेलगाड़ी के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है. जिसका ठहराव शेखपुरा, नवादा व तिलैया में रहेगा. साथ ही नवादा से मुंबई के लिए नई रेलगाड़ी की ऑपरेशनल पॉसिबिलिटी चेक करने का निर्देश दिया गया है. इस रिर्पोट के बाद मुंबई के लिए जल्द ट्रेन शुरू की जायेगी. सांसद के इस प्रयास का लोगों ने स्वागत किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है