नवादा नगर.
नवादा मंडलकारा के जेल अधीक्षक अजीत कुमार के स्थानांतरण पर रविवार को नगर के मिर्जापुर स्थित माहुरी सेवा सदन में विदाई समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन माहुरी समाज की ओर से माहुरी मंडल, महिला समिति मंडल व नवयुवक समिति मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. समारोह में समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों ने भाग लिया. जेल अधीक्षक अजीत कुमार के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर समाजसेवी रणधीर कुमार, जयप्रकाश राम, रंजीत कुमार, संजय कुमार मुन्ना, विनोद भदानी, इंजीनियर रंजीत, अशोक कुमार पिंटू, पंकज कुमार, कृष्ण प्रसाद, श्रवण कुमार लोहानी, राजू कुमार, सोनी भदानी सहित कई दर्जनों लोग शामिल थे. समाज के लोगों ने फूल माला, शॉल स्मृति चिह्न देकर जेल अधीक्षक को सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बता दें कि अधीक्षक अजीत कुमार ने नवादा मंडलकारा में लगभग तीन वर्ष दो माह तक सफलतापूर्वक सेवा दी है. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को सुव्यवस्थित करने और कैदियों के पुनर्वास के लिए कई सराहनीय पहल की. उनका स्थानांतरण अब जहानाबाद मंडलकारा में किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है