23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छिनतई के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार

रांची से अपने घर लौट रहे एक युवक से छिनतई के मामले में रजौली पुलिस ने की कार्रवाई

फोटो – पुलिस गिरफ्त में छिनतई का आरोपित. प्रतिनिधि, रजौली रांची से अपने घर लौट रहे एक युवक से छिनतई के मामले में रजौली पुलिस ने तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमावां गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह घटना बीते 20 मार्च को रजौली थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के पास हुई थी. सिरदला निवासी मुरतजा आलम रांची से काम कर अपने घर लौट रहे थे. अहले सुबह होने के कारण वह रजौली के बजाय अंधरवारी मोड़ पर उतर गये और पैदल ही रजौली की ओर आ रहे थे. रास्ते में एक बाइक सवार ने मदद के बहाने उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया. बैरिया मोड़ के पास बाइक सवार ने अपने एक साथी को बुलाया और धोखे से मुरतजा आलम का बैग छीनकर फरार हो गये. पीड़ित युवक ने तुरंत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए इस मामले में कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अमावां से रंजन कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपितों को जेल भेज चुकी है. इनकी पहचान अमावां गांव निवासी सुशील कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी सोनू कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रंजन कुमार का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel