22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार

Nawada news. हिसुआ के दरबार चौक स्थित बालाजी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालकों पर फायरिंग और डकैती का प्रयास करने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार किया है.

डकैती को अंजाम देने के प्रयास को लेकर किया था हमला, जहानाबाद के रहनेवाले

फोटो

कैप्शन- प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान गिरफ्तार आरोपित.

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ के दरबार चौक स्थित बालाजी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालकों पर फायरिंग और डकैती का प्रयास करने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ निवासी नित्यानंद के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार (22) और शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी आयुष कुमार उर्फ राजीव रंजन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर पूर्व में भी कांड दर्ज है. उनकी मंशा डकैती की घटना को अंजाम देने की थी. पुलिस ने शक जाहिर किया है कि इसमें स्थानीय अपराधी का भी हाथ हो सकता है.

गौरतलब है कि हिसुआ दरबार घराने के वंशज नीरज प्रकाश लाल और उनके भाई नवीन कुमार पर 25 जुलाई की रात उस वक्त घटना को अंजाम दिया गया था, जब वह प्रतिष्ठान को बंद कर अपने आवास के भीतर जा रहे थे. पंखे का स्वीच लेने के बहाने छह अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. घटना के बाद एसपी अभिनव धीमान ने एसआइटी गठित की गयी थी. नवादा सदर एसडीपीओ-01 और एसडीपीओ-02 के नेतृत्व में गठित टीम सक्रिय थी. अन्य जिलों की पुलिस से तालमेल कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

25 जुलाई की रात में नौ बजे की घटना

अपराधी छह की संख्या में दो बाइकों पर सवार होकर नीरज कुमार लाल के आवास परिसर में पहुंचे थे. नीरज कुमार लाल और प्रतिष्ठान को बंद कर आवास के भीतर जा ही रहे थे. युवकों ने पंखे का स्विच खरीदने की बात कही. नीरज कुमार ने जब मॉडल नंबर पूछा, तो वे नहीं बता सके. दुकान खोलकर स्विच देने की बात कही. स्विच नहीं देने पर बात-बाती शुरू कर दी. इसी दरम्यान एक युवक ने उस पर मुक्के से नाक पर हमला कर दिया. इसी क्रम में युवकों ने पिस्तौल निकालकर लगातार फायरिंग शुरू कर दी. घटना में नीरज प्रकाश बुरी तरह से जख्मी हो गये जबकि बचाव करने में उनका बड़े भाई नवीन कुमार भी जख्मी हो गये. लेकिन उन्होंने सामना किया. एक गोली नीरज प्रकाश लाल के सिर को छूती हुई निकल गयी थी. मौके पर हाथापाई भी हुई थी. घटनास्थल से पुलिस ने 02 खोखा, 02 पिलेट व 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल का जिंदा कारतूस बरामद किया था. हमला करने वाले युवकों में से एक का हेलमेट भी बरामद हुआ था. सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गयी थी. हिसुआ थाने में सभी छह अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर उन्हें आरोपित किया गया था. इधर अपराधी की गिरफ्तारी पर हिसुआ के व्यवसायियों ने नवादा पुलिस को बधाई और धन्यवाद दिया है. लोग मामले के जल्द उद्भेदन पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel