रजौली. पुलिस ने भड़रा डैम के पास गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 510 लीटर शराब जब्त की. छापेमारी में दो बाइकें भी जब्त कीं. शराब धंधेबाज जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ शराब माफिया झारखंड से भारी मात्रा में शराब लाकर भड़रा डैम के पास उसकी पैकिंग कर रहे हैं. पुलिस टीम ने भड़रा डैम क्षेत्र में दबिश दी. इससे पहले शराब धंधेबाज सतर्क हो गये और अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने शराब के साथ दो बाइकों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार शराब धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है