प्रतिनिधि, नारदीगंज.
थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में दो सहोदर भाई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है.जख्मी की पहचान पड़रिया निवासी दिनेश यादव के पुत्र हरदीप यादव और प्रदीप यादव के रूप में की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित दिनेश ने कहा मेरे दोनों पुत्र अपने चाचा राजेंद्र यादव से भूमि मापी कर बंटवारा करने की बात करने के लिए उनके घर गये थे, तब सभी आरोपित मारपीट और गाली गलौज करने लगे. जब मेरे पुत्रों ने विरोध किया, तोआरोपित ने दोनों पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है. इस घटना में हरदीप यादव को पेट में और प्रदीप यादव को कलाई में चाकू मारा गया है. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिल कराया गया है. जहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स भेज दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने कहा पड़रिया निवासी दिनेश यादव की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जिसका कांड संख्या 261/2025 है. जिसमें राजेंद्र यादव, सूरज कुमार, किशोरी यादव समेत सात को आरोपित बनाया गया है. घटना के पीछे भूमि विवाद है.दिनेश यादव और उसके सहोदर भाई राजेंद्र यादव व अन्य भाइयों के बीच विवाद चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है