नवादा न्यूज : बजाज फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
साइबर पुलिस ने भंडाजोड़ गांव में की छापेमारी, चार मोबाइल जब्तप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले की साइबर पुलिस ने भंडाजोड़ गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चार मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोड़ गांव के एक ठिकाने पर छापेमारी में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रभारी साइबर पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी के निर्देश पर वरीय साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की गयी.गठित टीम ने रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोड़ गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाशी लेने पर चार मोबाइल बरामद हुआ. जब्त मोबाइल में ठगी के कई साक्ष्य मिले हैं. गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान भंडाजोड़ गांव निवासी श्रीकांत सिंह के 21 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार तथा चुनचुन सिंह के 17 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है.पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि विभिन्न साक्ष्य तथा पूछताछ से बात सामने आयी है कि गिरफ्तार साइबर ठग फेसबुक तथा विभिन्न सोशल मीडिया पर एड देते थे. इसमें घनी फाइनेंस तथा बजाज फाइनेंस कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसते थे. विभिन्न प्रोसेसिंग तथा जीएसटी चार्ज के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठते थे. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठगों को बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
15 दिनों में छह साइबर बदमाश धरायेबता दें कि साइबर पुलिस ने पिछले 15 दिनों में दो अलग-अलग ठिकाने से करीब छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना डीह से करीब एक लाख रुपये सहित ठगी के कई दस्तावेज को पुलिस ने बरामद किया था. हालांकि, दो संगे भाई सहित अन्य साइबर अपराधी फरार हो गये थे. ऐसे पहले से ही वारिसलीगंज इलाका साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है. लेकिन, इन दिनों जिले के विभिन्न इलाकों में साइबर अपराधियों ने अपना पैर पसार लिया है. आम लोगों ही नहीं, बल्कि पुलिस के लिए सिरदर्द बने हैं. साइबर अपराधियों को रोकने के लिए आम पुलिस के साथ साइबर थाने को स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है