नवादा न्यूज : एस्कार्ट सर्विस तथा घनी फाइनेंस के नाम पर करते थे ठगी
नवादा कार्यालय.
साइबर पुलिस ने हिसुआ से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चार मोबाइल भी जब्त हुआ है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी ने हिसुआ थाना क्षेत्र के शांति नगर मुहल्ले से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के शांति नगर मुहल्ले निवासी जितेंद्र कुमार के बेटे विकास कुमार तथा मनोज कुमार के बेटे मुरारी कुमार के रूप में हुई है. साइबर ठगों के पास चार एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया गया है. चारों मोबाइल नंबर पर नेशनल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि मोड्स अप्रेंटिस के तहत भोले-भाले लोगो को एस्कॉर्ट सर्विस तथा घनी फाइनेंस से लॉन दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसते थे. विश्वास में आ जाने पर विभिन्न सर्विस चार्ज के नाम पर रुपये की ठगी की जाती है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि थाने में दोनों साइबर अपराधियों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है