ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले में इन दिनों साइबर अपराधियों पर काबू पाने के लिए एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में साइबर थाना की पुलिस ने वारिसलीगंज के चैनपुरा गांव से दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल, कीपैड समेत आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम व डाटा शीट को जब्त किया है. दोनों साइबर अपराधी एक ही गांव रहने वाले हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक एसआइटी गठित की गयी, जिसका नेतृत्व साइबर पुलिस उपाधीक्षक कर रही थी. साइबर पुलिस के अलावे पुलिस लाइन के स्वाट दल ने वारिसलीगंज थाने क्षेत्र चैनपुरा गांव के एक ठिकाने से छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान चैनपुरा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के बेटे मृत्युंजय कुमार उर्फ गोलू तथा उमेश सिंह के बेटे श्रीराम कुमार के रूप में हुई है. ठिकाने की तलाशी में करीब पांच एंड्राइड मोबाइल, तीन कीपैड, तीन पेन कार्ड, तीन पासबुक, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, डाटा शीट सहित एक बाइक को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि बजाज फाइनेंस से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से साइबर ठगी की जाती थी, जिसके कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. दोनों साइबर फ्रॉड को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.कार्रवाई का नहीं दिख रहा असर
बता दें कि एसपी के निर्देश पर ऑपरेशन फायर बॉल के तहत साइबर अपराधियों के विरोध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस भी बढ़चढ़ कर कार्रवाई कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप पिछले एक माह के अंदर करीब 56 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से एंड्राइड मोबाइल, कीपैड सहित साइबर ठगी के करीब 24 लाख रुपये भी जब्त किये गये हैं. इन सब कार्रवाई के बावजूद जिले में साइबर अपराध प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है