24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकली ऑनलाइन पेमेंट दिखा ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड धराये

साइबर पुलिस कन्हाई नगर मुहल्ले में एक ठिकाने पर की छापेमारी

साइबर पुलिस कन्हाई नगर मुहल्ले में एक ठिकाने पर की छापेमारी

22 हजार रुपये नकदी, माेबाइल, एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

साइबर पुलिस ने नगर क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ले में एक ठिकाने से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से ठगी में उपयोग किये जाने वाले कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराधी प्रैंक पेमेंट एप के माध्यम से विभिन्न तरह के ऑनलाइन पेमेंट यानी पेटीएम, अमेजन पे, गूगल पे, फोन पे से झूठा पेमेंट दिखाकर लोगों से ठगी किया करते थे.

साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ले में छापेमारी की गयी. मौके से दो साइबर अपराधी पकड़े गये. उनके ठिकाने की तलाशी के दौरान पुलिस ने 22200 रुपये नकदी समेत छह मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक डीएल पासबुक, एटीएम कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेजों को बरामद किया है. साइबर अपराधियों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र चकवाय गांव निवासी संजय यादव के बेटे नीतीश कुमार व कादिरगंज थाना क्षेत्र ओहरी गांव निवासी अनिल प्रसाद यादव के बेटे अनुज कुमार के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एसआइटी गठित कर करवाई की है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे भोले-भाले लोगों को बजाज तथा घनी फाइनेंस कंपनी से सस्ती दर पर लोन दिलाने का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते हैं. ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए विभिन्न एप का सहारा लेते थे.

जानकारी की मुताबिक, फेसबुक पर विज्ञापन देता था और जैसे ही कोई अप्लाई करता था, तो उसका डेटा डाउनलोड कर ठगी का शिकार बनाते थे. ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए इएमआइ काॅल्स का इस्तेमाल करके लोगों को पीडीएफ भेजता था. इंडिया बुल्स एप के सहारे अप्रूवल लेटर भेज देता था. एनओसी तथा टीडीएस एप के सहारे विभिन्न तरह के लेटर ऑनलाइन भेज विश्वास में लेकर आम लोगों को ठगी का शिकार बना लेता था.

साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराधियों के पास से जब्त दस्तावेज के आधार पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ही वारिसलीगंज पुलिस ने झौर गांव के एक बगीचे से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जबकि दो दिन पहले बेलधा गांव से पांच साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के विभिन्न दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया था. पिछले एक माह में दो दर्जन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से पुलिस के दबाव में साइबर अपराधी ठिकाना बदल-बदल कर ठगी का धंधा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel