24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : पटना से दो साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा न्यूज : सात लाख रुपये सहित 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार, दो पेन कार्ड, चेकबुक सहित एक बाइक जब्त

नवादा न्यूज : सात लाख रुपये सहित 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार, दो पेन कार्ड, चेकबुक सहित एक बाइक जब्त

नवादा कार्यालय.

नवादा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर करीब 705850 रुपये नकदी समेत 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, एक मोबाइल, चेकबुक, वोटर कार्ड तथा एक बाइक, ठगी के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नवीनगर मुहल्ले निवासी सुरेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया था कि मेरे बेटे सौरभ कुमार से करीब 51 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी. जब ठगी का अहसास हुआ, तो साइबर पोर्टल सहित थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में साइबर पुलिस ने आठ माह लगातार अनुसंधान बाद दो साइबर अपराधियों को पटना के रूपसपुर से गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के पानापुर पहेमी गांव निवासी बबलू सिंह के बेटे निकेश कुमार तथा जंदाहा थाना क्षेत्र धधुआ गांव निवासी दिलीप सिंह के बेटे विपुल कुमार के रूप में हुई हैं.

गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर विभिन्न ठिकानों से करीब 705850 रुपये नकदी, 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, एक मोबाइल, चेकबुक, वोटर कार्ड, एक बाइक सहित कई अन्य ठगी के दस्तावेज बरामद हुए हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बख्तियारपुर निवासी राजीव कुमार के बेटे अमन कुमार इस गैंग का मुख्य सरगना है, जिसके इशारे पर विभिन्न कंपनियों के शेयर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटी राशि की ग्रोथ दिखाकर साइबर अपराध को अंजाम दिया करता था. इस मामले में कई अन्य की पहचान हुई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel