24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : बाइक के साथ दो बदमाश धराये

नवादा न्यूज : सिरदला पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा

नवादा न्यूज : सिरदला पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा

सिरदला.

बुधवार को सिरदला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रभारी थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को महज 24 घंटे के भीतर झारखंड के कोडरमा जिले में सघन छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी में लूट की बाइक और समान के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान परतापुर निवासी गोरे लाल राजवंशी के पुत्र गुड्डू कुमार उर्फ झंडू राजवंशी और सुरेश राजवंशी के पुत्र राकेश राजवंशी के रूप में हुई है. इस कार्रवाई के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के समीप मंदिर निर्माण कार्य में लगे कारीगर से पांच बदमाशों ने 20 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और बाइक लूट ली थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये थे. इस मामले की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया था. इसके बाद मामले के उद्भेदन को लेकर नवादा पुलिस कप्तान के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गयी थी. रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने ह्युमन इंटेलिजेंस और तकनीकी इनपुट के आधार पर झारखंड राज्य के पड़ोसी जिला कोडरमा थाना क्षेत्र के खलकथम्भी गांव में सघन छापेमारी की. वहां मंदिर निर्माण में लगे कारीगर से लूटी गयी बाइक और अन्य समान के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. विशेष टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी के अलावा एसआइ नागेंद्र पासवान, विकास आनंद, रामानंद सिंह व जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. बता दें कि लूट की वारदात को 24 घंटे के भीतर खुलासा करना नवादा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी अपनी विशेष टीम के साथ झारखंड के कोडरमा थाना पहुंची और सहयोग करने की बात कही. इस पर कोडरमा थाना की पुलिस ने रात में सुदूर जंगल स्थित चिंह्नित गांव में जाने से साफ इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel