नवादा न्यूज : पुलिस ने लाइनर की दो बाइकों को किया जब्त
लाइनर सहित अन्य धंधेबाज फरारप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया है. मौके से एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य धंधेबाज सहित लाइनर भागने में सफल रहा. पुलिस ने लाइनर की दो बाइकों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त छापेमारी में हिसुआ थाना क्षेत्र के लटावर गांव के पास से अवैध बालू खनन कर निकल रहे बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान लटावर गांव निवासी हर्ष राजवंशी के बेटे गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को लाइनिंग देने वाले पुलिस को देख लाइनर फरार हो गये. लेकिन, लाइनर की दो बाइकों को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही अवैध खनन के विरोध में छापेमारी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस की करवाई को देखते ही ट्रैक्टर चालक सहित अन्य धंधेबाज फरार हो गये. खनन निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर तथा दो बाइकों को संबंधित थाने में खींच कर रखा गया है. इस मामले में संबंधित थाने में ट्रैक्टर सहित मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही जुर्माने के तौर पर करीब एक लाख 10 हजार रुपये सहित अन्य आर्थिक दंड लगाया गया है.बता दें कि जिले में अवैध बालू खनन आम है. बालू माफिया जिले की विभिन्न नदियों से अवैध रूप से बालू उठाव कर ले रहे हैं. इस काले कारनामे में पुलिस की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है. अवैध बालू खनन से तंग आकर जिले के कई बंदोबस्ती धारकों ने बालू खनन से हाथ खड़े कर दिये हैं. ऐसे अवैध खनन संशोधित अधिनियम से वाहन मालिकों में दहशत है. इसके कारण कुछ अवैध खनन पर विराम लगे हैं. नये संशोधित अधिनियम में अवैध खनन तथा परिवहन पर कड़े कानून के साथ जुर्माने की राशि एक लाख से लेकर आठ लाख तक कर दी गयी है. इसके अलावे विभिन्न टैक्स के रूप में आर्थिक दंड का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है