किशोरों ने दिया वारदात को अंजाम, पांच पकड़ाये
पेट में चाकू लगने से नीतीश कुमार की हालत गंभीर, रेफरदोनों युवक आपस में चचेरे भाई, मोनू की पीठ में लगा चाकू
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
डाभ मुफ्त में नहीं देने पर नगर क्षेत्र के कुछ अज्ञात किशोरों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इस चाकूबाजी में डाभ विक्रेता व उसके चचेरे भाई बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को खून से लतपथ हालात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक की स्थिति ज्यादा गंभीर होने की वजह से विम्स पावापुरी रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी सुधीर चौधरी के बेटे मोनू कुमार तथा विजय चौधरी के बेटे नीतीश कुमार के रूप में हुई है. नीतीश के पेट तथा मोनू की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया है. नीतीश के पेट में चाकू लगने से स्थिति ज्यादा गंभीर है. इस वजह से उसे रेफर किया गया है. मोनू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामले को गंभीरता से लिया है. स्थानीय सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी जांच के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने पांच किशोरों को हिरासत में लिया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपित लाइनपार मिर्जापुर मुहल्ले के रहने वाले हैं. सभी आरोपितों की उम्र करीब 14 से 15 वर्ष बतायी जा रही है.क्या कहते हैं थानेदार
इस बाबत थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मिर्जापुर टीओपी प्रभारी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी कर पांच किशोरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को प्राथमिकी के आधार पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है