शहर में बिना निबंधन के संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र में छापेमारी
ऑपरेटर समेत दो लोग गिरफ्तार, संचालक फरारप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले में बिना निबंधन के अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छापेमारी की है. मौके से मुख्य संचालक फरार हो गया है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी की देखरेख में अल्ट्रासाउंड मशीन, कंप्यूटर, मॉनिटर समेत अन्य समानों को जब्त कर लिया है. छापेमारी के क्रम में ऑपरेटर सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार, डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित न्यू मॉडर्न अल्ट्रासाउंड केंद्र में शुक्रवार को छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की मौजदूगी में पुलिस ने जांच की. इस छापेमारी में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं दिखाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के निर्देश पर केंद्र के सभी समानों को जब्त कर सील कर दिया गया.थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जब्त सामान में अल्ट्रासाउंड मशीन, कंप्यूटर समेत कई अन्य छोटे-बड़े सामान को सीज कर मौके से अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र का मुख्य संचालक फरार हो गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान खगड़िया जिले के बलुआही गांव निवासी लालो साहनी के बेटे विकेश कुमार तथा राम कुमार साहनी के बेटे संजय कुमार के रूप में हुई है. स्वास्थ्यकर्मी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
जांच केंद्रों की होनी चाहिए जांचबता दें कि जिले में अवैध जांच केंद्र चलाकर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मरीजों की जांच के नाम पर अवैध वसूली का धंधा खूब संचालित हो रहा है. इस अवैध धंधे में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक अल्ट्रासाउंड केंद्र में छापेमारी कर अच्छा संकेत दिया है. लेकिन, जरूरत है, पूरे जिले में स्वास्थ्य संबंधित जांच केंद्रों पर अभियान के रूप में लगातार जांच करने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है