नौ बोरा अभ्रक बरामद, एक धंधेबाज फरार
प्रतिनिधि, रजौली.
रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय के पास गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने अवैध अभ्रक लदा एक महिंद्रा मैक्सिमो वाहन को जब्त कर लिया है. इस दौरान गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, एक तस्कर भागने में सफल रहा. वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी नारायण लाल सेवक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अभ्रक लदा एक वाहन रजौली की ओर आ रहा है. इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में वनपाल रवि रंजन कुमार, वनरक्षी संजय कुमार, सुनील कुमार चौधरी, संजीव कुमार और रवि कुमार की एक टीम गठित की गयी. टीम ने फुलवरिया जलाशय के पास घेराबंदी की और महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी से नौ बोरा अभ्रक बरामद किया. इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और चालक सुनील राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया. सुनील राजवंशी हरदिया पंचायत के न्यू सिंगर निवासी जगदीश राजवंशी का पुत्र है. वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि हरदिया निवासी भागवत साव का पुत्र रंजीत साव भी अवैध धंधे में शामिल था. मौके से भागने में सफल रहा. बरामद अभ्रक के संबंध में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तार सुनील राजवंशी को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है