छपरा में हुई प्रतियोगिता, खेल प्रेमियों ने दी बधाई
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में नवादा जिले के गोंदापुर के रहने वाले विनय कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. विनय कुमार इससे पहले भी राज्य स्तरीय स्कूली गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भाग ले चुका है. उसने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी भाग लिया है. शहर के गोंदापुर के रहने वाले रहीस यादव व माता रेखा देवी के पुत्र विनय कुमार कुश्ती के क्षेत्र में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. नवादा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि विनय कुमार काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और अपने जिले का नाम लगातार रौशन कर रहे हैं. उनका सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लें और ओलंपिक तक पहुंचना है. इनकी इस उपलब्धि पर खेल शिक्षक व खेल प्रेमी रामविलास प्रसाद, अलखदेव प्रसाद, मिथिलेश कुमार, शिव कुमार प्रसाद, विजय कुमार, प्रबोध कुमार पांडे, विक्रम कुमार, अनिल कुमार आदि लोगों ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है