प्रतिनिधि, नवादा नगर
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की रफ्तार काफी धीमी देखी जा रही है. इस वार्ड के अधिकांश निवासियों ने शिकायत की है कि अभी तक बीएलओ उनके घरों तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन या हटवाने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. स्थानीय निवासी नवीन कुमार, मुन्ना साव, शिक्षक पप्पू कुमार और राकेश कुमार समेत कई लोगों ने चिंता जताते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर यह कार्य पूरा किया जाना है.लेकिन, बीएलओ की अनुपस्थिति से उन्हें यह लगने लगा है कि कहीं वे इस बार मतदाता सूची में छूट न जाएं. निवासियों का कहना है कि चुनाव आयोग हर बार मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए अभियान चलाता है, लेकिन इस बार वार्ड 24 में इसकी प्रक्रिया बहुत ही सुस्त है. न तो बीएलओ का कोई दौरा हुआ है, और ना ही किसी प्रकार की सूचना दी गयी है. लोगों ने जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग से मांग की है कि बीएलओ को जल्द से जल्द वार्ड में भेजा जाए,ताकि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके और कोई भी मताधिकार से वंचित न रहे. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में पहल करने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है