23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार न्यायालय में लगा वाटर कूलर

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया लोकार्पण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया लोकार्पण

फूच्चू बाबू की स्मृति में बेटे ने लगाया वाटर कूलर

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता व आमजनों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ वाटर कूलर की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने फीता काटकर की. कार्यक्रम में जिले के सभी न्यायाधीश सहित अधिवक्ता शामिल हुए. शीतल पेय संयंत्र वरीय अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ फूच्चू बाबू की स्मृति में उनके पुत्र वैदेही भूषण उर्फ सोना बाबू ने लगाया है. इसका लोकार्पण करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने बताया कि गर्मी में हमारे अधिवक्ताओं तथा न्यायालय कार्य में आये आगंतुकों को पेयजल के लिए परेशानी थी, जो वाटर फिल्टर से दूर हो गया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा महासचिव अरविंद सिंह समेत अन्य सदस्यों ने भी खुशी जाहिर की है. लोकार्पण बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायाधीश तथा अधिवक्ताओं के बीच बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता रोहित सिन्हा ने की. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह, अजीत कुमार, सुमन कुमार, नवीन कुमार आदि अधिवक्ताओं के अलावे डॉ सावित्री शर्मा, रविन्द्र कुमार, डॉ साधु शरण आदि शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशलेंद्र नारायण सिंह काफी सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel