डेरमा गांव की घटना
प्रतिनि, अकबरपुर.
नेमदारगंज थाना क्षेत्र के डेरमा गांव में बुधावर को एक महिला की मौत आहर में डूबने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया मंगलवार को धान की रोपनी करने खेत में गयी थी, लेकिन देर रात वह घर नहीं लौटी. तब परिजन को लगा कि वह अन्यत्र कहीं चली गयी, लेकिन बुधवार की सुबह लोग खेत पर जा रहे थे, तब डेरमा आहर में एक शव को तैरते देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को आहर से निकालकर उसका पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की पहचान गांव के दुल्ली यादव की पत्नी आशा देवी में की गयी है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हिसुआ विधायक नीतू देवी ने मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है