24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद में अकबरपुर में डिग्री कॉलेज खुलवाने की मांग

प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत के मुस्लिम मुहल्ले संवाद का हुआ आयोजन

प्रतिनिधि, अकबरपुर महिला संवाद कार्यक्रम लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है. महिलाओं की भागीदारी से यह कार्यक्रम अब जन-जागरुकता और सशक्तीकरण का प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है. इससे सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार न केवल तेजी से हो रहा है, बल्कि महिलाएं अब योजनाओं की जानकारी लेकर सीधे लाभ भी उठा रही हैं. सोमवार को महिला संवाद अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत के मुस्लिम मोहल्ले में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें महिलाओं और किशोरियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खुलकर अपनी बातों को रखा. प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत के मुस्लिम मोहल्ले में हिना जीविका महिला ग्राम संगठन के महिला सदस्यों के साथ आयोजित संवाद में महिलाओं ने समाज और गांव के विकास से जुड़े मुद्दे उठाये. मैरुन निशा दीदी ने अकबरपुर में बच्चियों की पढ़ने के लिए एक डिग्री कॉलेज खुलवाने की मांग की है. वहीं, शबनम बेगम दीदी ने बच्चियों को पढ़ने के लिए बढ़िया हॉस्टल की व्यवस्था की जाय, सनोवर परवीन छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट देने की आवश्यकता जतायी. जबकि, नीतू दीदी ने छोटे सरकारी कार्य जीविका को दिए जाने की मांग की. कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक नितेश कुमार सिन्हा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, महजवी आरा ने सतत जीविकोपार्जन योजना से मिली आर्थिक सहायता की सराहना की. जबकि, नीतू कुमारी ने महिला आरक्षण से लाभ मिलने की बात कही. इसी तरह प्रमिला देवी ने बच्चियों की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की. महिला सदस्यों के साथ आयोजित संवाद में सरकार की योजनाओं पर फिल्म प्रदर्शित की गयी. उपस्थित महिलाओं ने वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने सहित पशु शेड, जीविका हाट, यात्री शेड, सोलर लाइट, सामुदायिक पुस्तकालय और पौधारोपण जैसे विकासात्मक मुद्दों पर अपनी मांग रखी. ऐसे में स्पष्ट है कि, महिला संवाद कार्यक्रम अब गांव की महिलाओं के लिए सशक्त मंच बनता जा रहा है, जहां वे खुलकर अपने अधिकार और जरूरतों की बातें कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel