24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से युवक की मौत, दोस्त जख्मी

एनएच 20 पर अकौना पुल के पास पीछे से वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

एनएच 20 पर अकौना पुल के पास पीछे से वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

दोस्त की हालत चिंताजनक, पटना रेफर

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 20 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी है, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों में एक की मौत हो गयी है. साथ ही दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. पुलिस के सहयोग से चिंताजनक हालत में जख्मी युवक को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार की मौत हुई है, जबकि उसका दोस्त नीतीश गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

जानकारी के अनुसार, मुन्ना तथा नीतीश दोनों दोस्त थे. दोनों युवक बाइक से नवादा से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना पुल के पास हुआ. अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. इस हादसे में मुन्ना कुमारी की मौत हो गयी, जबकि नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद नीतीश को पटना रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी है. इधर, सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे में शामिल वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. मृतक की पहचान भदोखरा गांव के अखिलेश मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है. वह अविवाहित था. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ रील्स बनाने का काम करता था, जबकि जख्मी नीतीश को चिंताजनक हाल में पटना स्थानांतरित किया गया है. वह भी जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel