सात जून को लापता हो गयी थी लड़की
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के हीरोडीह गांव से शादी की नियत से एक नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने लड़की व युवक को बरामद किया. सोमवार को युवती का न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चमोथा के एक पीड़ित पिता ने 12 जून को थाने को लिखित आवेदन देकर बताया था कि मेरी नाबालिग बेटी सात जून को लगभग 11 बजे घर से यह बोलकर निकली कि मैं ट्यूशन पढ़ने मुरहेना बाजार जा रही हूं और एक-दो घंटे में वापस लौट आऊंगी. किंतु, जब उनकी बेटी शाम तक नहीं आयी, तो परिजन चिंतित हो गये और घर के आसपास एवं परिवारों के यहां खोजबीन की गयी. इस दौरान जानकारी मिली कि उनकी बेटी गांव के ही एक युवक से फोन पर बात करती थी. युवक लड़की को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव से बाहर दूसरी जगह ले गया है. उन्होंने पुलिस को सूचित किया और लिखित आवेदन देकर बेटी की बरामदगी के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के साथ आरोपित युवक को पुलिस बलों ने गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान हीरोडीह गांव निवासी रघुवीर दास के पुत्र पवन कुमार उर्फ अमित कुमार के रूप में हुई है. लड़की का बयान न्यायालय में दर्ज होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. दूसरी ओर सिमरकोल गांव से महेंद्र यादव के पिता दिलीप यादव को शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है