नवादा न्यूज : सोशल मीडिया पर फोटो डालना युवक को महंगा पड़ा
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
सोशल मीडिया पर फोटो डालना युवक को महंगा पड़ गया. उसे जेल की हवा खानी पड़ गयी. मामला अकबरपुर थाना का है़ थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि सात अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में कांडों की समीक्षा कर रहा था. इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक देसी कारबाइन जैसा दिखने वाला सामान हाथ में लेकर लहरा रहा है. युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब इसका सत्यापन चौकीदार के माध्यम से कराया गया, तो पाया कि युवक पांती पंचायत के सिरपत गांव के सुरेश राजवंशी का बेटा रितिक कुमार है. एएसाइ सानू कुमार को पुलिस बल के सहयोग से युवक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पुलिस युवक के घर पहुंची. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया. पुलिस युवक से कारबाइन के बारे में पूछने लगी, पर युवक ने कुछ नहीं बताया. पुलिस उसे अपने साथ थाना ले आयी. थानाध्यक्ष संजीत राम ने युवक से पूछताछ की. युवक ने बताया कि कारबाइन जैसा दिखने वाला सामान दोस्त कुहिला गांव के राहुल का है. युवक की निशानदेही पर पुलिस राहुल के घर गयी. वह फरार होने में सफल रहा. उसके बाद घर में खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. इस मामले में पुलिस ने दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है