19 जुलाई को पटना में होने वाले रोजगार मेला को लेकर बैठक की
प्रतिनिधि, नवादा/रोह
रोह प्रखंड के कुंज में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में 19 जुलाई को पटना में होने वाले रोजगार मेला को लेकर बैठक की गयी. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से जिला के समन्वयक अजय कुमार सिंह ने भाग लिया और कहा कि देश में भाजपा की सरकार तो आ गयी लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार नहीं आयी. युवा कांग्रेस बेरोजगारी को लेकर सड़को पर आंदोलन कर रही है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए युवा कांग्रेस 100 से अधिक कंपनियों से संपर्क स्थापित कर देश के अलग-अलग राज्यों में रोजगार मेला लगाती आ रही है. पटना में 19 जुलाई को आयोजित रोजगार मेला में कई कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा. बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक प्रभाकर झा ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनते ही दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही, जो जुमला साबित हुआ. आज बेरोजगारी दर सबसे उच्चतम स्तर पर है. मेला में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है