23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा राष्ट्र निर्माण में बने भागीदार : अनिल

तीन दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

तीन दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मेरा युवा भारत की जिला इकाई की ओर से शहर में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता व जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने किया. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि युवा अवस्था जीवन का सबसे निर्णायक चरण होता है. सही दिशा में कदम बढ़ाकर युवा अपना भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. प्रशिक्षण में राज्य स्तर से आये प्रशिक्षक ने युवाओं को हार्टफुलनेस रिलेशनशिप, हृदय, शरीर के सामंजस्य, भावनात्मक विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिलेशनशिप और शरीर के सामंजस्य, भावनात्मक विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषय पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही डिजिटल तकनीक के सदुपयोग और दुरुपयोग मानसिक तनाव प्रबंधन नेतृत्व विकास वित्तीय समावेशन और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं को जागरूक किया गया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट के साथ में भारत टी-शर्ट और टोपी का वितरण किया गया. जिला युवा अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण भावी युवा नेताओं को समग्र रूप से तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. मौके पर नवीन कुमार, मनीष कुमार गिरी, अवधेश कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 35 युवा प्रतिभागी मौजूद रहे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को विभिन्न सामाजिक तकनीकी और नेतृत्व से संबंधित कार्यशालाओं की जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel