Bihar, शशिभूषण, पटना: बिहार के गंभीर मरीजों को अब मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अधिक सुविधा मिलेगी. सरकार अस्पतालों द्वारा रेफर किये गये मरीजों के लिए यहां 100 सीटें आरक्षित कर दी गयी है. इन सीटों पर जांच और इलाज सरकारी दर यानी सीजीएचएस रेट पर किया जायेगा. सरकारी कोटे से मरीजों को मिलने वाली सीटों की संख्या अब 80 से बढ़ाकर 100 कर दी गयी है. इसमें 20 सीटें आइसीयू के लिए और 80 सामान्य वार्ड के लिए निर्धारित की गयी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस निर्णय के साथ मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है.
सीजीएचएस दर पर ही किया जायेगा मरीजों का इलाज
स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि रेफर मरीजों का इलाज और जांच सीजीएचएस दर पर ही किया जायेगा. यह सुविधा उन्हीं मरीजों को मिलेगी जिन्हें सरकारी अस्पतालों से रेफर किया गया है और जिनका इलाज वहां संभव नहीं है. सरकार की इस पहल से गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को राजधानी के अत्याधुनिक अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा. वह भी रियायती दरों पर. इससे राज्य के मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. राज्य के अंदर ही मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है.
इन मेडिकल कॉलेजों को दी गयी है रेफर की अनुमति
नियम के मुताबिक विम्स, पावापुरी, जीएमसीएच, पूर्णिया, एएनएनएमसीएच, गया, एनएमसीएच, पटना , जीएमसीएच, बेतिया , डीएमसीएच, लहेरियासराय , जेएलएनएमसीएच, भागलपुर , जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा , एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर , पीएमसीएच, पटना, श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज, समस्तीपुर और जयप्रभा मेदांता, पटना मेडिकल कॉलेज के मरीज ही यहां रेफर हो सकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन जिला अस्पतालों से मरीज होंगे रेफर
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लखीसराय, बक्सर, शेखपुरा, मधुबनी, खगड़िया, गोपालगंज, सारण, सीवान, जमुई, औरंगाबाद, बेगूसराय, कैमूर, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिला के मरीज यहां रेफर होंगे.
इसे भी पढ़ें: पटना जंक्शन के आसपास नहीं लगेगा जाम, सब-वे की शुरुआत, सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण