27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teacher Transfer: 10,322 शिक्षकों का इंतजार खत्म! आज शिक्षा विभाग जारी करेगा स्कूल आवंटन की लिस्ट

Teacher Transfer: बिहार में ट्रांसफर से वंचित 10 हजार से अधिक महिला शिक्षकों के लिए विभाग ने अच्छी खबर दी है. आज विभाग की तरफ से स्कूल और जिला आवंटन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इन शिक्षकों को लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार था. पढे़ं पूरी खबर…

Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने महिला टीचरों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है. आज विभाग की तरफ से प्रदेश की 10,322 महिला शिक्षिकाओं को स्कूल या जिला आवंटित कर दिया जाएगा. इसमें वे महिला टीचर्स शामिल हैं, जिनको अभी तक जिलों का आवंटन नहीं किया गया था, आज विभाग की तरफ से ट्रांसफर पोस्टिंग संबंधी विस्तृत सूची जारी की जाएगी. 

कई शिक्षकों को आज ही मिल जाएगा जिला और स्कूल

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 881 महिला शिक्षकों को पहले जिला आवंटित हो चुका था, लेकिन स्कूल आवंटित नहीं किया गया था. उन्हें आज विभाग की तरफ से स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा. 1063 शिक्षिकाएं, जिनके वर्तमान स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बहुत कम होने के कारण उन्हें पहले जिला या स्कूल आवंटित नहीं किया जा सका था. उन शिक्षकों को आज नया जिला और स्कूल दोनों आवंटित कर दिया जाएगा. क्लास 6 से 12 तक की 8378 महिला शिक्षकों को आज उनके ट्रांसफर के क्रम में मुक्त किया जाएगा. इनमें से 2043 शिक्षकों को आज ही जिला और स्कूल दोनों का आवंटन होगा.

शिक्षा विभाग करेगा 65 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर

बाकी बचे 6335 टीचर्स को सिर्फ जिला आवंटित किया जाएगा और इसके बाद जिला स्थापना समिति उन्हें स्कूल आवंटित करेगी. इस तरह कुल 881 + 1063 + 8378 = 10,322 महिला टीचर्स के ट्रांसफर की स्थिति आज क्लियर हो जाएगी. बता दें, बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से इस साल कुल 65,277 शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे. इनमें से अब तक सिर्फ 4110 शिक्षकों ने ट्रांसफर अस्वीकार किया है.

ALSO READ: Rule Changes: 1 जुलाई से बदल जाएंगे बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियम, ये 4 कड़े कानून होंगे लागू

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel