24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : गोदाम से 126 लीटर शराब बरामद, दाे तस्कर पकड़े गये

उत्पाद विभाग की टीम ने रामकृष्णा नगर स्थित गाेदाम में छापेमारी कर 126 लीटर शराब बरामद की. इस दाैरान पुलिस ने दाे तस्कर सुनील कुमार गुप्ता और रंजीत कुमार काे गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना : उत्पाद विभाग की टीम ने रामकृष्णा नगर स्थित गाेदाम में छापेमारी कर 126 लीटर शराब बरामद की. इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है. इस दाैरान पुलिस ने दाे तस्कराें-सुनील कुमार गुप्ता और रंजीत कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. सुनील मूल से सिलीगुड़ी और रंजीत मुसल्लहपुर हाट का रहने वाला है. दाेनाें के पास से बरामद माेबाइल की सीडीआर खंगालने में टीम जुटी है. दाेनाें के खिलाफ उत्पाद विभाग थाने में केस दर्ज किया गया है. उत्पाद की टीम काे सूचना मिली थी कि आबादी के बीच बने गाेदाम के पास सुबह से शाम तक लाेगाें की बाइक, स्कूटी और साइकिल से आना-जाना लगा रहता है. इसे सत्यापन करने के लिए एक टीम काे वहां भेजा गया है. हकीकत सामने के बाद छापेमारी की गयी. सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने बताया कि बरामद शराब की खेप चंडीगढ़ की बनी हुई है. दाेनाें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, यूपी आदि राज्याें से शराब मंगवा कर शराब काे गाेदाम में स्टाेर करते थे. उसके बाद छाेटे-छाेटे धंधेबाजाें से हाेम डिलेवरी कराते थे.

74 पुड़िया गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

कंकड़बाग थाना की पुलिस ने टेंपो स्टैंड के पास गुप्त सूचना के आधार पर गुमटी में छापेमारी की. गुमटी से 27 पुड़िया गांजा के अलावा अन्य मादक पदार्थ के साथ गुमटी संचालक चंदन दास को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ भरा गोगो, सिगरेट और चिलम को भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel